New Zealand beat England by 2 wickets | न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया: सीरीज 3-0 से जीती, ब्लेयर टिकनर ​​​​​​​को 4 विकेट; ओवर्टन की फिफ्टी काम न आई

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम सेलिब्रेट करती हुई। - Dainik Bhaskar

सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम सेलिब्रेट करती हुई।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को वेलिंगटन वनडे में 2 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली। न्यूजीलैंड का इंग्लैंड पर यह दूसरा ODI क्लीन स्वीप है। इससे पहले 1983 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड 3 वनडे की सीरीज हराई थी। फरवरी 2019 से न्यूजीलैंड घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.2 ओवर में 222 रन बनाकर सिमट गई। ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। कीवी टीम से ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 44.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए और जीत अपने नाम कर ली। डेरिल मिचेल ने 44, रचिन रवींद्र ने 46 और डेवोन कॉन्वे ने 34 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत इंग्लैंड का टॉस ने भी साथ नहीं दिया और टीम एक बार फिर शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई। टीम 44 रन पर 5 विकेट खो बैठी। न्यूजीलैंड के ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट लिए और बाद में बैटिंग में 18 रन भी बनाए।

इंग्लैंड के शुरू के 6 में से 5 टॉप बैटर्स डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच सके। इस सीरीज में इंग्लिश ओपनर्स ने मिलकर सिर्फ 29 रन बनाए।

जेमी ओवर्टन ने 68 रन बनाए कप्तान हैरी ब्रूक के 6 रन पर आउट होने के बाद जोस बटलर ने 38 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 200 तक का स्कोर भी नहीं बना पाएगी। लेकिन ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने 68 रन बनाकर टीम का स्कोर 222 रन तक पहुंचा दिया। ओवर्टन ने पारी में 10 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। ब्रायडन कार्स ने अंतिम ओवरों में 36 रन बनाए। 4 सिक्स और एक चौका लगाया।

ब्लेयर टिकनर प्लेयर ऑफ द मैच न्यूजीलैंड के पेसर ब्लेयर टिकनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जैकब डफी ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए। जकारी फाउल्क्स को 2 और कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिए।

कॉन्वे-रवींद्र की तेज शुरुआत, लेकिन बीच में लड़खड़ाया NZ न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने मिलकर 12.1 ओवर में 78 रन जोड़ दिए। लेकिन डेवोन कॉन्वे रनआउट हो गए। उन्होंने 44 बॉल पर 34 रन की पारी खेली। इसके बाद रचिन रवींद्र (46 रन) को सैम करन ने बोल्ड कर दिया।

विल यंग को एक रन पर जैमी ओवर्टन ने आउट किया। विकेटकीपर टॉम लैथम 10 रन बनाकर रन आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 68 बॉल पर 44 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल 13 और कप्तान मिचेल सैंटनर 27 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन अंतिम समय में टिकनर और फाउल्क्स ने 30 रन जोड़कर मैच जिता दिया ।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment