- Hindi News
- Career
- Jemima Rodriguez Is Also A National Level Hockey Player Check Her Complete Profile
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुरुवार को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। टीम ने विमेंस वनडे का सबसे बड़ा रन चेज किया। इस मैच की हीरो रहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स। जेमिमा वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बनीं। उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट 127 भी स्कोर किया।

बॉस्केटबॉल, फुटबॉल भी खेला, म्यूजिक में भी महारत
जेमिमा का जन्म 5 सितंबर, 2000 को मुंबई के मंगलोरियन क्रिश्चियन परिवार में हुआ। उनके पिता इवान एक जूनियर क्रिकेट कोच हैं। बचपन से ही घर पर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाता रहा। स्कूल के दिनों में जेमिमा ने बॉस्केटबॉल, फुटबॉल और हॉकी खेलना शुरू कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बचपन से ही म्यूजिक सीखना भी शुरू किया।
जेमिमा 13 साल की उम्र में ही स्टेट U-19 क्रिकेट टीम के लिए सिलेक्ट हुईं। हालांकि, वो महाराष्ट्र के लिए जूनियर हॉकी टीम का भी हिस्सा रहीं। वो स्मृति मंधाना के बाद डोमेस्टिक अंडर-19 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती बल्लेबाज हैं।
टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका में जुड़ीं
जब अमोल मजूमदार को 2023 में भारतीय महिला टीम का हेड कोच बनाया गया, तो उन्होंने जेमिमा को ज्यादातर वनडे मैचों में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने भेजा। उनके पहले दो वनडे शतक नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हुए आए, जिससे वो टीम की विश्वस्नीय फिनिशर बनीं। हालांकि, गुरुवार को हुए सेमीफाइनल में उन्होंने नंबर 3 पर आकर शतक जड़ा और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
जेमिमा की मांग दुनियाभर की T20 लीग्स में भी रही है। वह Kia सुपर लीग, द हंड्रेड, वुमेंस बिग बैश लीग और वुमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेल चुकी हैं। द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स में उन्होंने सिर्फ 7 पारियों में 249 रन बनाए और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी स्कोरर रहीं। इसी प्रदर्शन ने उन्हें भारत की T20 टीम में वापसी दिलाई। महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा।
गिटार के साथ भी अक्सर वायरल होती हैं
जेमिमा एक गिटारिस्ट हैं और गाने गाती हैं। इसी साल जनवरी में उन्होंने BCCI अवॉर्ड्स के दौरान सुनील गावस्कर के साथ स्टेज पर बॉलीवुड फिल्मों के गाने गाए। उनके इंस्टाग्राम पेज पर उनकी गानों के वीडियोज भी अक्सर वायरल होते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट के साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाया है।
————————-
ये खबरें भी पढ़ें…
लौरा वोल्वार्ट ने द. अफ्रीका को वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचाया: हाईस्कूल टॉपर रहीं, मेडिकल छोड़ क्रिकेट चुना, कंपोजर-सिंगर भी हैं; जानें पूरी प्रोफाइल

साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप (पुरुष या महिला) के फाइनल में जगह बनाई। इस जीत की हीरो रहीं टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट। लौरा के 169 रन की बदौलत टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की की जिसके बाद से उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है।पूरी खबर पढ़ें…