rishabh pant returns from unofficial test IND vs SA Bengaluru Tanush Kotian | ऋषभ पंत ने अनऑफिशियल टेस्ट से वापसी की: पहले दिन साउथ अफ्रीका ए- 299/9, तीन प्लेयर्स की फिफ्टी; कोटियान को 4 विकेट

बेंगलुरु50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं।

बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और भारत की ए टीमों के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। ऋषभ पंत इस मुकाबले से वापसी कर रहे हैं। पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 299 रन बना लिए।

मेहमान टीम से जॉर्डन हरमन, जुबैर हम्जा और रुबिन हरमन ने फिफ्टी लगाई। भारत के लिए ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने 4 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ इंजर्ड हुए थे पंत ऋषभ पंत इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में बैटिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे। पहली पारी में क्रिस वोक्स की बॉल पंत के पैर पर लगी थी। जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। हालांकि, वे फिर बैटिंग करने लौटे और फिफ्टी लगाकर भारत को 350 के पार पहुंचाया था।

बैटिंग के बाद पंत की जांच हुई। इसमें उनके पैर में फ्रैक्चर सामने आया, जिस कारण वे सीरीज का आखिरी टेस्ट और भारत के बाकी मुकाबले नहीं खेल सके। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत ने अब 3 महीने बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट से वापसी की।

ऋषभ पंत ने इसी साल जुलाई में आखिरी क्रिकेट मैच खेला था।

ऋषभ पंत ने इसी साल जुलाई में आखिरी क्रिकेट मैच खेला था।

टॉप ऑर्डर में 2 प्लेयर्स की फिफ्टी बेंगलुरु में इंडिया-ए के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। साउथ अफ्रीका ने चौथे ओवर में लीसेगो सेनोक्वाने का विकेट गंवाया, वे खाता भी नहीं खोल सके। जॉर्डन हरमन ने फिर जुबैर हम्जा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। जॉर्डन 71 और हम्जा 66 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मार्क्स एकरमैन 18 और विकेटकीपर रिवाल्डो मूनसामी 5 रन ही बना सके।

जुबैर हम्जा ने 66 रन बनाए।

जुबैर हम्जा ने 66 रन बनाए।

रुबिन हरमन ने फिफ्टी लगाई मिडिल ऑर्डर में रुबिन हरमन ने टियान वान वुरेन के साथ पारी संभाल ली। दोनों ने टीम को 250 के पार पहुंचाया। रुबिन 54 और टियान 46 रन बनाकर आउट हुए। प्रेनेलन सुब्रायन 1 और लुथो सिपामला 6 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया। शेपो मोरेकी 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

भारत के लिए ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने 83 रन देकर 4 विकेट लिए। मानव सुथार ने 62 रन देकर 2 विकेट लिए। खलील अहमद, गूरनूर बरार और अंशुल कम्बोज को 1-1 विकेट मिला। आयुष बडोनी कोई विकेट नहीं ले सके।

तनुष कोटियान 4 विकेट ले चुके हैं।

तनुष कोटियान 4 विकेट ले चुके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इंडिया-ए: ऋषभ पंत (कप्तान), साई सुदर्शन, आयुष म्हात्रे, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, आयुष बडोनी, तनुष कोटियान, अंशुल कम्बोज, मानव सुथार, गूरनूर बरार और खलील अहमद।

साउथ अफ्रीका-ए: जॉर्डन हरमन, लीसेगो सेनोक्वाने, जुबैर हम्जा, मार्क्स एकरमैन (कप्तान), रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, टियान वान-वुरेन, प्रनेलन सुब्रायन, शेपो मोरेकी, लुथो सिपामला और ओकुह्ले सेले।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment