PKL 2025 Final; Dabang Delhi Ashu Malik Vs Puneri Paltan | Pro Kabaddi | कप्तान आशु मलिक बोले-फाइनल से पहले टीम का माहौल पॉजिटिव: डिफेंस हमारी असली ताकत; कल दबंग दिल्ली-पुणेरी पलटन के बीच होगा PKL 2025 का फाइनल

  • Hindi News
  • Sports
  • PKL 2025 Final; Dabang Delhi Ashu Malik Vs Puneri Paltan | Pro Kabaddi

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रो कबड्डी लीग 2025 के फाइनल से पहले दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने टीम के माहौल और तैयारी को लेकर खास बातचीत की। उन्होंने बुधवार को जियोस्टार के मीडिया-डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर बताया कि टीम का माहौल बेहद पॉजिटिव और जोशीला है।

प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला कल यानी 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा।

टीम का माहौल बहुत अच्छा आशु ने कहा, टीम का माहौल बहुत अच्छा है। प्रैक्टिस से पहले और बाद में सभी खिलाड़ी मस्ती करते हैं। बस में जाते वक्त गाने सुनते हैं और खूब मजाक-मस्ती होती है। कोच भी काफी सपोर्टिव हैं। मैच के बाद सब साथ बैठते हैं और मजे करते हैं।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रैक्टिस के समय माहौल गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा, प्रैक्टिस के दौरान सभी फोकस रहते हैं। सेशन डेढ़ घंटे तक चलता है और हर कोई पूरी मेहनत से ट्रेनिंग करता है।

दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक (सबसे आगे) ने 13 मैचों में 150 रेड पॉइंट्स बनाए हैं।

दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक (सबसे आगे) ने 13 मैचों में 150 रेड पॉइंट्स बनाए हैं।

हमारे पास फजल-सुरजीत जैसे सीनियर खिलाड़ी जब उनसे पूछा गया कि बतौर कप्तान उन्होंने टीम को कैसे मोटिवेट किया, तो आशु ने कहा, ज्यादा मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि हमारे पास फजल और सुरजीत जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जो हर स्थिति को संभाल लेते हैं। अगर कभी किसी खिलाड़ी का मूड डाउन होता है, तो हम सब मिलकर उसे संभालते हैं। कोच भी हमेशा प्रेरित करते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं।

डिफेंस ही दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत टीम की ताकत पर बात करते हुए आशु ने साफ कहा कि डिफेंस ही दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, हमारे हर मैच में डिफेंस का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोई खिलाड़ी तीन टैकल पॉइंट लेता है, कोई चार। हमारी डिफेंस जल्दबाजी में टैकल नहीं करती, बल्कि जरूरत पड़ने पर ही मूव करती है, जो टीम के लिए बहुत फायदेमंद है।

आशु मलिक के 13 मैचों में 150 रेड पॉइंट्स दबंग दिल्ली के कप्तान और स्टार रेडर आशु मलिक ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 मैचों में 150 रेड पॉइंट्स बनाए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment