Australia Para Badminton Medal 2025; Sukant Kadam Mansi Joshi | India | ऑस्ट्रेलिया पैरा बैडमिंटन में भारत ने 11 मेडल जीते: 8 गोल्ड और 3 सिल्वर शामिल ; प्रमोद भगत-मानसी ने दो-दो गोल्ड जीते

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल टेबल में टॉप स्थान हासिल किया। पैरा ओलिंपिक चैंपियन प्रमोद भगत ने दो गोल्ड मेडल जीते, जबकि सुकांत कदम ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

भगत ने दो गोल्ड मेडल जीते प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल्स के SL3 वर्ग के फाइनल में अपने ही साथी खिलाड़ी मनोज सरकार को 21-15, 21-17 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद भगत ने सुकांत कदम के साथ जोड़ी बनाकर पुरुष युगल SL3-SL4 वर्ग का खिताब भी अपने नाम किया। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव की जोड़ी को 21-11, 19-21, 21-18 से मात दी।

भगत ने जीत के बाद कहा, मैं दो गोल्ड मेडल जीतकर बहुत खुश हूं। मनोज के खिलाफ मुकाबला कड़ा था क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह जानते हैं। भारत के लिए यह शानदार प्रदर्शन है।

प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने SL3-SL4 के डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने SL3-SL4 के डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

कदम और सूर्यकांत के बीच रोमांचक फाइनल सुकांत कदम ने पुरुष एकल SL4 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उन्हें फाइनल में सूर्यकांत यादव से 21-23, 21-14, 19-21 से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

सुकांत कदम ने सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

सुकांत कदम ने सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मानसी जोशी ने भी जीते दो गोल्ड जीते भारत की मानसी जोशी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उन्होंने महिला सिंगल्स SL3 वर्ग में गोल्ड जीता और डबल्स SL3-SU5 वर्ग में रुथिक रघुपति के साथ मिलकर खिताब पर कब्जा किया। रुथिक ने पुरुष युगल SU5 वर्ग में चिराग बरेठा के साथ मिलकर एक और गोल्ड मेडल जीता।

मेंस डबल्स में SH6 वर्ग में शिवाराजन सोलाईमलाई ने गोल्ड और सुदर्शन मुथुस्वामी ने सिल्वर मेडल हासिल किए। इसके अलावा यशोधन रवनकोले और धीरज सैनी की जोड़ी ने पुरुष युगल SU5 वर्ग में गोल्ड जीता। विमेंस सिंगल्स SL4 + SU5 वर्ग में सरुमाथी ने ऑस्ट्रेलिया की जाश्का गनसन को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment