India A won the match against Australia A | इंडिया-ए ने आस्ट्रेलिया-ए को हराया: केएल राहुल ने नाबाद 176 रन बनाए, सुदर्शन की सेंचुरी, जुरेल की फिफ्टी, सुथार ने मैच में 8 विकेट लिए – Lucknow News

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए ने आस्ट्रेलिया-ए को 5 विकेट से हरा दिया है। केएल राहुल ने 210 गेंदों में नाबाद 176 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया

.

उन्होंने 172 बाल पर 100 रन बनाकर कोरी रॉकी चार्ली की गेंद पर कैंपवेल के हाथों कैच आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों के बीच में 143 रन की पार्टनरशिप 228 गेंदों पर हुई। भारतीय टीम ने टी के ठीक पहले 91.3 ओवर में 413 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने दोनों पारियों में टोटल 411 रन का टारगेट दिया था।

पहले देखें मैच के खास मोमेंट

मैच के दौरान रन लेने के लिए दौड़ते कप्तान ध्रुव जुरेल। इन्होंने फिफ्टी जड़ी है।

मैच के दौरान रन लेने के लिए दौड़ते कप्तान ध्रुव जुरेल। इन्होंने फिफ्टी जड़ी है।

मैच जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते केएल राहुल।

मैच जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते केएल राहुल।

जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।

जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।

मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते दोनों टीमों के खिलाड़ी।

मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते दोनों टीमों के खिलाड़ी।

मैच के दौरान शॉट लगाते भारतीय बल्लेबाज।

मैच के दौरान शॉट लगाते भारतीय बल्लेबाज।

चाैथे दिन जीत के लिए भारत को चाहिए थे 243 रन

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम को जीत के लिए 243 रन चाहिए थे। तीसरे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे। चौथे दिन दो बल्लेबाजों केएल राहुल और साईं सुदर्शन ने सेुंचुरी जड़ी, जबकि कप्तान ध्रुव जुरैल ने फिफ्टी मारी। चौथे दिन 169 रनों से आगे भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया। इस दौरान 91.3 ओवर में 413 रन बनाकर मैच जीता। चौथे दिन भारत का पहला विकेट मानव सुथार के रूप में गिरा। वह तीसरे दिन नाइट वाच मैन के रूप में आए थे। मानव ने 29 गेंद पर 5 रन बनाए थे। उन्हें टॉड मर्फी ने 48.4 ओवर में बोल्ड किया।

तीसरे दिन 74 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए केएल राहुल बैटिंग करने क्रीज पर उतरे। टीम के 267 रन के स्कोर पर साईं सुदर्शन सेंचुरी जड़कर आउट हो गए। कप्तान ध्रुव जुरैल पांचवे नंबर पर बैटिंग करने मैदान पर उतरे। वह 66 बाल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। ध्रुव का विकेट टीम के 382 रन के स्कोर पर कोरी रॉकी चाली ने लिया। वह जैक एडवर्ड के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान केएल राहुल और ध्रुव जुरैल के बीच में 115 रन की पार्टनरशिप 113 गेंदों पर हुई। छठवें विकेट पर बैटिंग करने उतरे नीतीश कुमार रेड्‌डी ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। नीतीश ने 14 बाल पर 16 रन बनाए।

टॉड मार्फी ने लिए तीन विकेट

आस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मार्फी ने सबसे अधिक 3 और कोरी रॉकी चाली ने 2 विकेट लिए। इस दौरान किसी और अन्य गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।

Source link

Leave a Comment