Site icon Newsleak

54 PhD degrees to be awarded at MDSU convocation | MDSU दीक्षांत समारोह में वितरित होंगी 54 पीएचडी डिग्री: 39 गोल्ड मेडल, 2 चासंलर मेडल व 104677 डिग्री, वेबसाइट पर अपलोड की लिस्ट – Ajmer News

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 25 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कुल 54 पीएचडी डिग्री दी जाएंगी। इनकी सूची विश्वविद्यालय में वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। एमडीएस विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम च

.

दीक्षांत समारोह में कुल 39 गोल्ड मेडल वदो चांसलर मेडल दिए जाएंगे। इन 39 गोल्ड मेडल व 31 छात्राएं व 8 छात्र हैं, जबकि दोनों चांसलर मेडल भी छात्राओं को ही मिलेंगे।

इनमें एक मेडल वर्ष 2024 के लिए विज्ञान में माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा को व दूसरा चांसलर मेडल वर्ष 2025 के लिए कॉमर्स एबीएसटी की छात्रा को दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय उन 54 शोधार्थियों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। जिन्हें दीक्षांत समारोह में शोध उपाधि दी जाएगी।

इसी तरह कुल 1 लाख 4 हजार 677 डिग्री दी जाएंगी। इनमें सेमेस्टर परीक्षा की 2172 डिग्री तथा 104677 डिग्री शामिल हैं।

Source link

Exit mobile version