- Hindi News
- Career
- 258 Office Grade Posts In IB; 532 Recruitments In UCO Bank; Class IV Student Dies In School In Telangana Under Circumstances
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर ग्रेड भर्ती और UCO बैंक में अप्रेंटिस के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी एड गुरु पीयूष पांडे के निधन समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात SSC के 2025 की कई भर्तियों के शेड्यूल में बदलाव करने और तेलंगाना में चौथी क्लास के बच्चे की मौत की।
करेंट अफेयर्स
1. एड गुरु पीयूष पांडे का निधन
23 अक्टूबर को एडवर्टिजमेंट गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे।

पीयूष को 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।
- पीयूष ने ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारा लिखा था।
- इसके अलावा, ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत लिखा था।
- ‘ये फेविकोल का जोड़ है, टूटेगा नहीं’ समेत कई चर्चित एड के लिए मशहूर रहे।
- 2024 में उन्हें LIA लीजेंड अवॉर्ड भी मिला।
2. CSL ने पहला एंटी-सबमरीन वॉटर क्राफ्ट डिलीवर किया
23 अक्टूबर को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड यानी CSL ने पहला एंटी-सबमरीन शैलो वॉटर क्राफ्ट ‘माहे’ नौसेना को सौंपा। ये आठ एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW SWC) की सीरीज का पहला जहाज है।

ऑफिशियल इवेंट के दौरान डॉक्युमेंट्स पर साइन हुए।
- इस दौरान CSL के ऑपरेशन्स डायरेक्टर डॉ. एस. हरिकृष्णन और माहे के कमांडिंग ऑफिसर-कमांडर अमित चंद्र चौबे मौजूद रहे।
- CSL स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया और बनाया गया है। माहे का निर्माण डेट नोर्स्के वेरिटास (DNV) के बेसिस पर किया गया है।
4. बुकर प्राइज फाउंडेशन ने बच्चों के लिए बुकर प्राइज शुरू किया
23 अक्टूबर को बुकर प्राइज फाउंडेशन ने ब्रिटेन का सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार बुकर अवार्ड बच्चों के लिए शुरू करने की घोषणा की है।

ये पुरस्कार अगले साल की शुरुआत में प्रस्तुतियों के लिए खुल जाएगा और पहला पुरस्कार 2027 में दिया जाएगा।
- इसका नाम ‘चिल्ड्रन्स बुकर प्राइज’ होगा।
- ये पुरस्कार किसी भी देश के 8 से 12 साल के बच्चों के लिए होगा।
- मूल बुकर प्राइज की स्थापना 1969 में हुई थी। ये दुनिया के सबसे सम्मानित साहित्य अवॉर्ड में से एक है।
4. भारत और भूटान ने सीमा सुरक्षा पर मीटिंग की
23 अक्टूबर को गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर जानकारी दी कि भारत और भूटान ने सीमा सुरक्षा को लेकर एक बैठक की।

ये बैठक 16-17 अक्टूबर तक थिम्पू में आयोजित हुई।
- इसमें बॉर्डर सेफ्टी से जुड़े मुद्दे पर बातचीत हुई।
- गृह मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग और बॉर्डर मैनेजमेंट से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की।
- इसमें मोबाइल सिग्नल, स्पिल ओवर, सिंगल चेक पोस्ट रोडमैप भी शामिल है।
- ये 14वीं भारत-भूटान सीमा प्रबंधन और सुरक्षा बैठक थी। इस तरह की आखिरी बैठक 2019 में हुई थी।
- बता दें कि भारत, भूटान के साथ सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों के साथ 699 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।
टॉप जॉब्स
1. IB में इंटेलिजेंस ऑफिसर की भर्ती
गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से इंटेलिजेंस ऑफिसर और टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती का विज्ञापन 25-31 अक्टूबर 2025 के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है।

2. UCO बैंक में अप्रेंटिस की भर्ती
यूको बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2025 तय की गई है।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. SSC ने 2025 की कई भर्तियों के शेड्यूल में बदलाव किया
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने 2025 की कई प्रमुख भर्तियों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इसमें CHSL दिल्ली पुलिस और CAPF भर्ती शामिल हैं। आयोग ने परीक्षाओं की डेट्स और उनकी ऑनलाइन करेक्शन विंडो की डेट्स में भी संशोधन किया है।

नए शेड्यूल के मुताबिक, SSC CHSL टियर-I परीक्षा अब 12 नवंबर से देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर CBT मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भर्ती में एप्लिकेशन और करेक्शन विंडो अब 31 अक्टूबर की बजाय 2 नवंबर को बंद होगी।
2. चौथी क्लास के बच्चे की स्कूल में मौत
तेलंगाना के हनमकोंडा में क्लास 4 के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ये घटना कथित तौर पर नईम नगर के तेजस्वी हाई स्कूल की है। सरजीत प्रेम नाम के एक छात्र ने स्कूल में सिरदर्द की शिकायत की। जब स्कूल स्टाफ बच्चे को अस्पताल ले गया तो उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूल स्टाफ बच्चे को कार में अस्पताल ले जाता दिख रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब स्कूल के समय अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई तो स्कूल स्टाफ उसके माता-पिता को बताए बिना उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को पहले ही ब्रेन डेड लाया गया था।
इस घटना के कारण स्कूल परिसर के बाहर तनाव और विरोध प्रदर्शन हुआ और अभिभावकों ने मामले की उचित जांच की मांग की। मौत के कारण पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…