Newsleak

17-year-old cricketer Austin dies after being hit by a ball | 17 साल के क्रिकेटर ऑस्टिन की बॉल लगने से मौत: नेट्स में सिर पर गेंद लगी; ऑस्ट्रेलिया और भारतीय विमेंस टीम ने श्रद्धांजलि दी

मेलबर्न44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बेन ऑस्टिन मेलबर्न के लिए क्लब क्रिकेट खेलते थे। - Dainik Bhaskar

बेन ऑस्टिन मेलबर्न के लिए क्लब क्रिकेट खेलते थे।

17 साल के मेलबर्न के क्लब क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की बॉल लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बेन मंगलवार को अपने क्लब के नेट्स में ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से पर जा लगी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई।

सेमीफाइनल में दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर उतरी बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए नवी मुंबई में खेले जा रहे विमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें काली पट्टी बांधकर उतरी हैं। वहीं मेंस क्रिकेट में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी-20 में बेन को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और भारत की विमेंस टीमें बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान में जाती हुईं।

हेलमेट में स्टेम गार्ड नहीं था बेन मंगलवार 28 अक्टूबर को साइडआर्म (वैंजर मशीन) से फेंकी गई गेंद से प्रैक्टिस कर रहे थे। बॉल उनके गले पर लग गई। उनके पास हेलमेट था, लेकिन उसमें स्टेम गार्ड (हेलमेट के पीछे का लगने वाला हिस्सा) नहीं था। चोट लगने के बाद उन्हें मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल में उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया। लेकिन आज उनका निधन हो गया।

हेलमेट में लगने वाले पीछे के हिस्से को स्टेम गार्ड कहते हैं।

बेन को खोकर बर्बाद हो गए हैं- पिता बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने कहा, हम अपने प्यारे बेन को खोकर बर्बाद हो गए हैं। हमारे लिए वह बहुत खास था। अपने भाइयों कूपर और जैक के लिए एक प्यारा भाई और परिवार व दोस्तों की जिंदगी की रोशनी था। हमें थोड़ा सुकून है कि वह वही कर रहा था जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता था।

पूरा देश दुखी है- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट विक्टोरिया परिवार और क्लब को सहायता दे रहे हैं। CA चेयर माइक बेयर्ड ने कहा कि पूरा देश दुखी है और इस समय फोकस परिवार की मदद पर है।

क्रिकेट विक्टोरिया के CEO निक कमिंस ने कहा कि यह हादसा फिल ह्यूज की घटना जैसा है। उन्होंने कहा कि अभी सुरक्षा नियमों में बदलाव पर बात करना जल्दी होगा, फिलहाल फोकस सहायता और काउंसलिंग पर है।

क्लब पूरी तरह टूट चूका है फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने कहा कि वे पूरी तरह टूट चुके हैं। क्लब में फूल, मैसेज और एक बैट रखा गया है, जिस पर लिखा है रेस्ट ईजी बेनी और फॉरएवर 14 नॉट आउट। इस महीने बेन ने अपना जन्मदिन मनाया था।

11 साल पहले फिलिप ह्यूज की बॉल लगने से मौत हुई थी 27 नवंबर 2014 ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी। वे शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच में 63 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यू साउथ वेल्स के बॉलर सीन एबोट की एक गेंद को हुक करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन शॉट चूक गए और गेंद सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी। ह्यूज ने बाउंसर लगने के बाद पहले अपने हाथ घुटने पर रखे और फिर वे ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए।

मेडिकल स्टाफ और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी दौड़कर उनके पास आए। ह्यूज को चोट लगने के बाद मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर ही तुरंत मुंह से सांस देने का प्रयास किया। लेकिन उन्‍हें होश नहीं आया। तब उन्हें एयर एंबुलेंस में वेंटिलेटर पर रखा गया और सेंट विसेंट अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनके सिर की आपात सर्जरी की गई। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

फिल ह्यूज बॉल लगने के बाद जमीन पर गिर गए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version