- Hindi News
- Career
- 1529 Vacancies In Territorial Army Rally; 120 Posts In BSNL; Calculators Will No Longer Be Used In JEE Mains
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSNL और टेरिटोरियल आर्मी रैली में भर्ती शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी पहले विमेंस वर्ल्ड कप जीतने और पीएम मोदी के ESTIC 2025 में शामिल होने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात ICAI CA रिजल्ट जारी होने और JEE मेन्स एग्जाम में कैलकुलेटर इस्तेमाल पर बैन की।
1. इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता
2 नवंबर को इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता।

विमेंस टीम इससे पहले 2005, 2017 वनडे वर्ल्ड कप और 2020 T-20 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही थी।
- वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 122 करोड़ रुपए थी, जो अब तक के किसी भी ICC टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि है।
- मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल में भारत की शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
- दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
2. पीएम मोदी ESTIC 2025 में शामिल हुए
3 नवंबर को पीएम मोदी इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 में शामिल हुए।

इसमें एजुकेशन, रिसर्च, उद्योग से जुड़े 3,000 से ज्यादा प्रतिभागी, नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रख्यात वैज्ञानिक, इनोवेटर्स और पॉलिसी मेकर्स हिस्सा ले रहे हैं।
- पीएम ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपए की रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) स्कीम फंड लॉन्च की।
- ESTIC 2025 कॉन्क्लेव नई दिल्ली के भारत मंडपम में 5 नवंबर तक चलेगा।
3. ISRO ने बाहुबली LVM3-M5 रॉकेट लॉन्च किया
ISRO ने 2 नवंबर को शाम 5:26 बजे बाहुबली LVM3-M5 रॉकेट लॉन्च किया।

LVM3 लॉन्च व्हीकल की ये पांचवीं ऑपरेशनल फ्लाइट (LVM3-M5) है।
- ये रॉकेट श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ।
- इसकी मदद से CMOS-03 सैटेलाइट लॉन्च की गई।
- सैटेलाइट का वजन 4400 किलो था। ये जमीन से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) तक लॉन्च होने वाली सबसे भारी सैटेलाइट है।
4. भारतीय सेनाओं ने त्रिशूल सैन्य अभ्यास शुरू किया
3 नवंबर को भारतीय नौसेना ने राजस्थान और गुजरात की खाड़ी में त्रिशूल सैन्य अभ्यास शुरू किया।

इस अभ्यास का उद्देश्य मैरिटाइम ऑपरेशन्स के जरिए नेटवर्क को मजबूत करना है।
- पहली बार इसमें आर्मी, नेवी और एयर फोर्स एक साथ सैन्य अभ्यास करेंगे। ये अभ्यास 13 नवंबर तक चलेगा।
- इसमें INS जलाश और लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी का उपयोग किया जाएगा।
टॉप जॉब्स
1. टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती शुरू
टेरिटोरियल आर्मी रैली 2025 के तहत टेरिटोरियल आर्मी में 1,529 पदों पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन रैली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 1 से 7 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है।

2. BSNL में सीनियर एग्जीक्यूटिव की भर्ती
भारत सरकार की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भर्ती की घोषणा की है। आवेदन के लिए कोई एक्सपीरियंस नहीं मांगा गया है। फ्रेशर्स भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रकिया जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bsnl.co.in पर शुरू होगी।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. ICAI ने सितंबर सेशन के रिजल्ट घोषित किए
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने सितंबर सेशन के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। फाउंडेशन परीक्षा में एल.राजलक्ष्मी, इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी और फाइनल परीक्षा में मुकुंद आगीवाल टॉपर बने हैं।
परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 11,466 कैंडिडेट्स CA के लिए क्वालिफाई हुए हैं।

2. JEE मेन्स एग्जाम में कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं होगा
JEE मेन्स एग्जाम में कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। NTA ने 2 नवंबर को नोटिस जारी कर साफ किया है कि JEE Main में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं मिलेगी।

दरअसल NTA ने अपने आधिकारिक इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में कहा था कि CBT मोड में एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को एक ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर दिया जाएगा। अब NTA ने कहा कि यह फीचर सामान्य टेस्ट्स पर लागू होता है लेकिन JEE मेन्स में ऐसा नहीं होगा।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…