सरफराज खान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव सूर्यवंशी:U-19 वर्ल्ड कप में भारत Vs न्यूजीलैंड; इंडिया ने हेड टु हेड में 17 मैच जीते


14 साल के वैभव सूर्यवंशी आज सरफराज खान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके नाम अभी 1047 रन दर्ज हैं, जबकि सरफराज खान के 1080 रन हैं। ऐसे में वैभव को सरफराज से आगे निकलने के लिए सिर्फ 33 रन की जरूरत है। इतना ही नहीं, अगर वे इस मुकाबले में 102 रन बना लेते हैं तो शुभमन गिल के 1149 यूथ वनडे रनों का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:00 बजे से जिम्बाब्वे के बुलावायो में शुरू होगा। यह दोनों टीमों का लीग स्टेज का आखिरी मैच है। भारत ने अब तक दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी में टॉप पर जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड के दोनों मैच बेनतीजा रहे हैं और टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत का पलड़ा भारी अंडर-19 स्तर पर भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड आंकड़ों में भारत का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में भारत ने 17 मैच जीतकर बढ़त बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है। कप्तान आयुष की फॉर्म चिंता भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे की फॉर्म इस समय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की पारी खेलने के बाद आयुष का बल्ला खामोश रहा है। अमेरिका के खिलाफ पहले मुकाबले में वे 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 6 रन ही बना सके। इससे पहले अंडर-19 एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जहां पांच मैचों में उन्होंने कुल 65 रन बनाए और इनमें तीन बार उनका स्कोर सिंगल डिजिट में रहा। दूसरी ओर टीम में वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में हेनिल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो मैचों में 6 विकेट झटके हैं, जिसमें 16 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो मुकाबला न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। बारिश के कारण उसके अब तक दोनों मैच बेनतीजा रहे हैं, ऐसे में बिना जीत के आगे बढ़ना मुश्किल होगा। मैच प्रैक्टिस की कमी के बावजूद न्यूजीलैंड अनुशासित गेंदबाजी और संभलकर बल्लेबाजी के दम पर भारत को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी। टीम के प्रदर्शन की बात करें तो आर्यन मान ने दो मैचों में 21 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में फ्लीन मोरे ने दो मुकाबलों में 4 विकेट लेकर प्रभाव छोड़ा है। पिच रिपोर्ट जिम्बाब्वे के बुलावायो की पिच सुबह के समय थोड़ी धीमी रहती है। ऐसे में किसी भी ओपनर के लिए शुरुआती 25-30 गेंदें बेहद अहम मानी जाती हैं, क्योंकि इस दौरान संभलकर खेलने से आगे की पारी आसान हो जाती है। अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद कर रही हैं। वेदर रिपोर्ट जिम्बाब्वे के बुलावायो में शनिवार को मौसम मैच में खलल डाल सकता है। यहां तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिन के दौरान तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की आशंका 65 प्रतिशत तक जताई गई है, जबकि नमी का स्तर लगभग 75 प्रतिशत रह सकता है। इसके अलावा हवा भी सामान्य से तेज चलने की उम्मीद है, जिसकी रफ्तार करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल। न्यूजीलैंड- टॉम जोन्स (कप्तान), आर्यन मान, ह्यूगो बोग, स्नेहित रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क। कहां देखें लाइव मैच? भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मैच का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों के लिए जियो हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर अपडेट, लाइव कवरेज और एनालिसिस आप दैनिक भास्कर एप पर भी पढ़ सकते हैं।

Source link

Leave a Comment