![]()
विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र को जीत के लिए 318 रन टारगेट दिया है। सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई ने BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। टीम के लिए अथर्व तायडे ने शानदार शतक लगाते हुए 128 रन बनाए, जबकि यश राठौड़ ने 54 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र की गेंदबाजी में अंकुर पंवार सबसे सफल रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं चेतन सकारिया और चिराग जानी को 2-2 विकेट मिले। 97 गेंद पर अथर्व ने शतक लगाया अथर्व तायडे ने 97 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 118 गेंदों पर 128 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह इस टूर्नामेंट में उनका पहला शतक है, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने तीसरी बार शतक जमाया है। अथर्व तायडे ने अब तक 42 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम 9 अर्धशतक भी दर्ज हैं। विदर्भ ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया था विदर्भ की टीम दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इससे पहले टीम 2024–25 सीजन में भी फाइनल तक पहुंच चुकी थी। पांच बार की चैंपियन कर्नाटक की टीम 49.4 ओवर में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने अमन मोखड़े के शतक की बदौलत 46.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 284 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया। विश्वराज जडेजा ने शतक लगाया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 सौराष्ट्र: हार्विक देसाई (विकेटकीपर/कप्तान), विश्वराज जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, सम्मर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, पार्श्वराज राणा, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, अंकुर पंवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया। विदर्भ: हर्ष दुबे (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, फैज मोहम्मद शेख, रविकुमार समर्थ, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), यश राठौड़, नचिकेत भुटे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे।
Source link
विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में अथर्व तायडे का शतक:विदर्भ ने सौराष्ट्र को 318 रन का टारगेट दिया, अंकुर पंवार ने 4 विकेट लिए

