Site icon Newsleak

रेप केस में क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक:हाईकोर्ट ने RCB के बॉलर को 30 जनवरी तक थाने में पेश होने को कहा


रेप के आरोपी IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल की गिरफ्तारी पर राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जस्टिस गणेशराम मीणा की अदालत ने शुक्रवार को क्रिकेटर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि 30 जनवरी तक जयपुर के सांगानेर थाने में जांच अधिकारी के सामने पेश हों। केस डायरी के साथ जांच अधिकारी कोर्ट में रहे मौजूद
यश के वकील चंद्रशेखर शर्मा ने बताया- पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी के साथ जांच अधिकारी (IO) को बुलाया था। जांच अधिकारी कोर्ट में मौजूद थे। कोर्ट में बताया कि मामले में दो साल की देरी से FIR दर्ज करवाई गई है। हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी। बता दें कि POCSO कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद यश दयाल ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। पीड़ित से हमेशा सार्वजनिक जगह पर मुलाकात की
यश दयाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि यश दयाल ने पीड़ित से हमेशा सार्वजनिक जगह और टीम के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में मुलाकात की। वे एकांत जगह पर कभी अकेले नहीं मिले। मुलाकात के दौरान पीड़ित ने कभी नहीं बताया कि उसकी उम्र 18 साल से कम है। एफआईआर में भी उसने यह नहीं कहा कि रेप की घटना के समय उसकी उम्र कम थी। यदि पीड़ित के साथ कानपुर में रेप हुआ तो वह प्रार्थी के साथ उसके बाद भी अलग-अलग शहरों में क्यों गई। इसके बारे में पीड़ित ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। पीड़ित का आरोप- क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर रेप किया जयपुर में रहने वाली लड़की ने 23 जुलाई 2025 को जयपुर के सांगानेर सदर थाने में क्रिकेटर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल करके उसके साथ दो साल तक रेप किया। इससे पहले 8 जुलाई 2025 को भी यूपी के गाजियाबाद की एक लड़की ने भी यश पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से यश को गिरफ्तारी से राहत मिली थी। पुलिस ने बताया था कि जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। आरोप है कि करीब 2 साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब यश ने क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। करियर बनाने के सपनों का फायदा उठाकर आरोपी लगातार उसका रेप करता रहा। आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर लड़की के साथ फिर रेप किया। इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़ित ने 23 जुलाई को मामला दर्ज कराया। लड़की जब 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उससे रेप हुआ। ऐसे में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की थी। यूपी की लड़की ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था 8 जुलाई 2025 को गाजियाबाद की युवती ने यश पर शादी का वादा कर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पीड़ित ने 21 जून 2025 को सीएम योगी से शिकायत की थी। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज करके यश दयाल के खिलाफ 69 BNS के तहत FIR दर्ज की गई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि मैं इंदिरा नगर के एक अपार्टमेंट में रहती हूं। मेरी शिकायत यश दयाल के खिलाफ है, जो कि एक क्रिकेटर हैं। मैं उनके साथ पिछले 5 साल से रिलेशन में थी। यश ने शादी का झूठा वादा कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। मुझे अपने परिवार से मिलवाया। उन्होंने मुझे बहू के समान दर्जा दिया। मैंने इस रिश्ते को पूरी सच्चाई और समर्पण के साथ निभाया। लेकिन, सच्चाई यह थी कि उन्होंने इस रिश्ते को सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक शोषण के लिए इस्तेमाल किया। जब भी मैंने उनके धोखेबाजी और दूसरी लड़कियों से संबंध पर शंका दिखाई। तो उन्होंने मेरे साथ शारीरिक हिंसा की। फिर माफी मांगकर मुझे बहलाया। लेकिन इस व्यवहार से मैं इमोशनली टूट गई। मेरा कॉन्फिडेंस कमजोर हो गया। उसने मुझे इकॉनामिकली और मेंटली अपने पर निर्भर कर लिया। मैं लंबे समय तक डिप्रेशन में रही। मैंने अपना इलाज भी करवाया। लेकिन नार्मल जिंदगी जीना मुश्किल हो गया है। मैंने कई बार सुसाइड की भी कोशिश की। क्योंकि मेंटल पेन मैं नहीं झेल पा रही हूं। लेकिन यश और इनका परिवार झूठी सांत्वना देते रहे कि इस घर में तुम्ही आओगी और बहलाते रहे। पीड़ित ने एफआईआर में लिखा- मुझे यह भी पता चला कि मेरे साथ रहते-रहते भी अन्य लड़कियों के साथ समान रिश्ते में शामिल थे। यह जानकर गहरा मानसिक आघात लगा। मैं पूरी तरह से टूट गई। मैंने मुश्किल से खुद को संभाला। मैंने सब कुछ भगवान के इंसाफ पर छोड़ दिया। लेकिन, सारा सच जानने के बाद मुझे सच और आत्म-सम्मान के लिए लड़ना आवश्यक हो गया। मैं नफरत नहीं सिर्फ न्याय मांग रही हूं। मेरी आवाज सुनी जाए। जब सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तब हर चुप रहने वाली लड़की को ताकत मिलती है। मेरे पास आवश्यक साक्ष्य (चैट, वीडियो, कॉल फोटो) भी हैं। जो हमारे रिश्ते को दिखाते हैं। मैं उन्हें प्रस्तुत करने को तैयार हूं। पहले भी विवादों में रहे यश दयाल
यश दयाल ने 2 साल पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुस्लिम विरोधी स्टोरी लगाई थी। विवाद बढ़ने पर उन्होंने स्टोरी डिलीट कर दी। बाद में दयाल ने सफाई में कहा था- ‘मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 स्टोरी पोस्ट की गई, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि दोनों स्टोरी मैंने पोस्ट नहीं की थी।’ IPL विजेता 2 टीमों का हिस्सा रहे दयाल
यश दयाल IPL में अपने वैरिएशंस के लिए जाने जाते हैं। प्रयागराज के रहने वाले दयाल नई गेंद और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में माहिर हैं। वे IPL में अब तक 43 विकेट ले चुके हैं। दयाल 2 अलग-अलग टीम से IPL टाइटल जीत चुके हैं। IPL में 5 छक्के खाने के बाद चर्चा में आए थे दयाल
यश दयाल पहली बार 2023 में चर्चा में आए थे, जब KKR के रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में 5 छक्के मारकर कोलकाता को जीत दिलाई थी। 27 साल के यश ने 2022 में गुजरात की ओर से डेब्यू किया था। तब उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लेकर अपनी टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया। 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दयाल को अपने खेमे में शामिल किया। तब दयाल ने 15 विकेट झटके, इनमें एमएस धोनी का वह विकेट भी शामिल रहा, जो उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लिया था। उसी विकेट की बदौलत RCB ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उस विकेट का ईनाम यश दयाल को मेगा ऑक्शन में मिला, जब उन्हें RCB ने 5 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया। 2025 के 15 मैचों में 9.72 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 13 विकेट लिए। …………………………….. यश दयाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… यश दयाल ने युवती को लिखा था- ‘हाय लव’: दूसरी से कहा- काश आप गर्लफ्रेंड होती क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली पीड़ित ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि यश दयाल फेम और पैसे से लड़कियों को अपने झांसे में लेता है। इसके बाद उनका यौन शोषण करता है। पीड़ित के 3 साल पहले के सोशल मीडिया पोस्ट पर यश दयाल का कमेंट वायरल हो रहा है। वहीं, यश दयाल की दूसरी युवती से की गई पर्सनल चैट भी सामने आई है। पूरी खबर पढ़िए गाजियाबाद की पीड़ित बोली- क्रिकेटर यश दयाल के पिता झूठ बोल रहे,15 दिन उनके घर रही यश दयाल का कई लड़कियों से संबंध है। यह शक मुझे पहले से था, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। अचानक से 17 अप्रैल को यश से बात करने वाली एक लड़की ने मुझे फोन किया। उसने यश के धोखेबाज होने और अन्य लड़कियों से बात करने के प्रूफ दिए।ये कहना है क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली गाजियाबाद की युवती का। पीड़ित ने दैनिक भास्कर से अपनी आपबीती बताई। पूरी खबर पढ़िए
क्रिकेटर यश दयाल पर दूसरी बार रेप केस:जयपुर में क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप; गाजियाबाद की युवती ने भी आरोप लगाए थे IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर इसी महीने में दूसरी बार रेप का केस दर्ज हुआ है। जयपुर में रहने वाली लड़की ने यहां के सांगानेर सदर थाने में क्रिकेटर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। (पढ़िए पूरी खबर)

Source link

Exit mobile version