रूट-ब्रूक की सेंचुरी से इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती:श्रीलंका को 53 रन से हराया; पवन रथनायके का पहला वनडे शतक


जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 53 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। पहला वनडे श्रीलंका ने 19 रन से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। निर्णायक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 357 रन बनाए। कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद 136 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जो रूट 111 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 191 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 46.4 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से पवन रथनायके ने पहला वनडे शतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 121 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। ओपनर पथुम निसांका ने 50 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के 11 ओवर में 2 विकेट गिरे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बेन डकेट सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि रेहान अहमद 24 रन ही जोड़ सके। शुरुआती ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ दबाव बनाया, जिससे 11 ओवर के भीतर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए। इस समय टीम का स्कोर 40/2 था और मैच पर श्रीलंका की पकड़ मजबूत दिख रही थी। रूट-बेथेल ने पारी को संभाला नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट ने इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उनके साथ जैकब बेथेल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की। बेथेल ने 72 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जबकि रूट ने बिना किसी जोखिम के स्ट्राइक रोटेट करते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। 31वें ओवर में बेथेल के आउट होने तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था। कप्तान ब्रुक का शतक जैकब बेथेल के आउट होते ही कप्तान हैरी ब्रुक ने तेजी से खेलना शुरू किया। ब्रुक ने स्पिन और तेज, दोनों तरह के गेंदबाजों पर आक्रामक शॉट खेले और मैदान के हर हिस्से में रन बटोरे। उन्होंने महज 66 गेंदों में नाबाद 136 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। रूट का 20वां वनडे शतक दूसरे छोर पर जो रूट ने 108 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 20वां शतक पूरा किया। अंतिम ओवरों में इंग्लैंड की रनगति तेज होती चली गई। आखिरी 5 ओवरों में टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया और 88 रन जोड़ते हुए स्कोर 50 ओवर में 3 विकेट पर 357 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका की तेज शुरुआत 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तेज शुरुआत की। ओपनर पथुम निसांका ने महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, लेकिन इसके बावजूद पावरप्ले के भीतर ही टीम को तीन बड़े झटके लगे। शुरुआती विकेट गिरने से रनगति तो बनी रही, मगर श्रीलंका की पारी दबाव में आ गई। रथनायके का शतक, सपोर्ट नहीं मिला पवन रथनायके ने पारी को संभालते हुए शानदार शतक जमाया। उन्होंने 115 गेंदों में 121 रन की जुझारू पारी खेली और टीम को मुकाबले में बनाए रखने की पूरी कोशिश की। हालांकि, दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे, जिससे रनरेट का दबाव बढ़ता चला गया और श्रीलंका की उम्मीदें कमजोर पड़ती गईं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच पलटा डेथ ओवर्स में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ शानदार गेंदबाजी की। जेमी ओवर्टन, विल जैक्स, आदिल राशिद और लियम डॉसन ने 2-2 विकेट झटकते हुए मैच का रुख पूरी तरह इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया। दबाव में बिखरी श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। 2021 के बाद पहली बार घर पर वनडे सीरीज हार इस हार के साथ श्रीलंका को 2021 के बाद पहली बार घरेलू वनडे सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इससे पहले लगातार 12 घरेलू वनडे सीरीज में नहीं हारी थी। श्रीलंका को आखिरी बार घरेलू वनडे सीरीज में हार भारत के खिलाफ 18 जुलाई 2021 को मिली थी, जब भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीती थी।

Source link

Leave a Comment