रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 28 गेंद रहते हरा दिया। 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे तेज जीत रही। टीम इंडिया ने 209 रन का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। मैच में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन सबसे यादगार प्रदर्शन ईशान किशन का रहा। उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़कर मुकाबले का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। एक खास पल तब देखने को मिला, जब आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान को गले लगाकर उनकी पारी की सराहना की। सूर्या ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 पारियों बाद टी-20 में फिफ्टी पूरी की और 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को मुकाबले से बाहर कर दिया। पढ़िए दूसरे टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स… 1. भारत ने छठी बार 200+ रन का लक्ष्य हासिल किया टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने 200 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य छठी बार हासिल कर लिया। इस उपलब्धि के साथ टीम इंडिया इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने 209 रन का लक्ष्य हासिल कर अपने दूसरे सबसे बड़े रन चेज की बराबरी कर ली। इससे पहले टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज 2009 में मोहाली में देखने को मिला था, जब भारत ने 211 रन का टारगेट सफलतापूर्वक पूरा किया था। यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि घर पर 100वां टी-20 मैच खेल रही भारत ने मैच जीता। 2. ईशान की 21 गेंदों में फिफ्टी, भारत Vs न्यूजीलैंड इतिहास की सबसे तेज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबलों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब ईशान किशन के नाम दर्ज हो गया है। ईशान ने 21 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले इस सूची में अभिषेक शर्मा का नाम था, जिन्होंने नागपुर में 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इस मैच में ईशान किशन का आक्रामक अंदाज पावरप्ले में ही देखने को मिला, जहां उन्होंने शुरुआती 6 ओवर में 56 रन ठोक दिए। यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में 58 रन बनाए थे। 3. सूर्या की 23 इनिंग बाद फिफ्टी 11वें ओवर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 23 गेंदों में फिफ्टी लगाई, जो 23 पारियों के बाद आई। सूर्या ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह आठवीं बार था जब उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जबकि 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से फिफ्टी लगाने का यह उनका 11वां मौका रहा। 4. न्यूजीलैंड का भारत में भारत के खिलाफ हाईएस्ट टी-20 टोटल भारत की सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना सबसे बड़ा स्कोर 208 रन बनाया। इससे पहले न्यूजीलैंड का भारत में सबसे बड़ा स्कोर 2017 में राजकोट में 196 रन का था, और उस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत भी मिली थी। 5. फाउक्स एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर कीवी तेज गेंदबाज जैक फाउक्स ने टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी की शुरुआत में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड बना दिया। फाउक्स ने अपने शुरुआती तीन ओवर में 67 रन खर्च कर दिए, जो इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे महंगा स्पेल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के लायम मैक्कार्थी के नाम था। मैक्कार्थी ने 2025 में ब्रेडी में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले तीन ओवर में 63 रन दिए थे। अब मोमेंट्स… 1. कैच ड्रॉप का फायदा नहीं उठा सके सैमसन भारतीय ओपनर संजू सैमसन को पारी की शुरुआत में ही जीवनदान मिला। पहले ओवर में मैट हेनरी की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉन्वे ने उनका कैच छोड़ दिया, तब सैमसन का खाता भी नहीं खुला था। हालांकि, वह इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और पांचवीं गेंद पर रचिन रवींद्र को कैच थमाकर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 2. अभिषेक शर्मा पहली बार जीरो पर आउट भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा टी-20 करियर में पहली बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे ओवर में जैकब डफी की गेंद पर डेवोन कॉन्वे ने उनका कैच लपका, जिससे अभिषेक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 3. ईशान के हाथ से बल्ला छूटा, फिर 3 चौके लगाए 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन के हाथ से बल्ला छूट गया, जिसे रचिन रवींद्र ने उठाकर खेल भावना दिखाते हुए उनके पास पहुंचा दिया। इसके बाद ईशान ने अगले ही तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए। इसी के साथ भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया। मिचेल सैंटनर के इस ओवर से कुल 12 रन आए। 4. ईशान के आउट होने पर सूर्या ने गले से लगाया 10वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन 32 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ईश सोढ़ी की गेंद पर मैट हेनरी ने कैच किया। इससे पहले ईशान ने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें गले लगाकर शानदार पारी की सराहना की। यह ईशान के करियर की खास पारी रही, क्योंकि उन्होंने दो साल एक महीना और 28 दिन बाद टी-20 में फिफ्टी लगाई। 5. सूर्या को दो जीवनदान 11वें ओवर में जैकब डफी की तीसरी गेंद पर स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पास मार्क चैपमैन से सूर्यकुमार यादव का कैच छूट गया, जो छक्के में भी तब्दील हो गया। इसके बाद 14वें ओवर में भारतीय कप्तान को दूसरा जीवनदान मिला, जब जैक फाउक्स से अपनी ही गेंद पर उनका कैच छूट गया। सूर्या ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इस ओवर से कुल 18 रन आए।
Source link
