पाकिस्तान भी टी-20 वर्ल्ड कप से हट सकता है:PCB बोला- बांग्लादेश के साथ गलत हुआ, सरकार ने मना किया तो हम भी नहीं खेलेंगे


पाकिस्तान भी टी-20 वर्ल्ड कप से हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, ICC ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया है। उनकी जगह अब स्कॉटलैंड को मौका मिल गया। टीम ग्रुप-सी में बांग्लादेश की जगह सभी मैच खेलेगी। मोहसिन नकवी ने द डॉन वेबसाइट को बताया- बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार हुआ। ICC की मीटिंग में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया। आप किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं अपना सकते। यहां एक देश को उसकी मर्जी का वेन्यू मिल जाता है, लेकिन दूसरे देश को हटाने की धमकी दी जाती है। पाकिस्तान बोर्ड बांग्लादेश के साथ खड़ा है, उन्हें वर्ल्ड कप में एंट्री मिलना ही चाहिए। टीम ने अपने प्रदर्शन के दम पर क्वालिफाई किया, इसलिए उनके साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हमारा कहना साफ है कि जब आप पाकिस्तान और भारत को न्यूट्रल वेन्यू दे सकते हो तो बांग्लादेश को क्यों नहीं। नकवी ने कहा- हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी हम फैसला लेंगे कि वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं। ICC के आखिरी फैसले के बाद ही हम अपने प्लान- ए, बी, सी और डी पर काम करेंगे।’ सुरक्षा से खुश नहीं था बांग्लादेश बोर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग थी कि उनके प्लेयर्स को भारत में खतरा है, इसलिए उनकी टीम के मैच श्रीलंका में कराए जाए। ICC ने सुरक्षा में कोई कमी नहीं बताई और बांग्लादेश को भारत में ही खेलने की हिदायत दी। बांग्लादेश फिर भी खेलने के लिए नहीं माना, इसलिए ICC ने उन्हें यूरोपियन टीम से रिप्लेस कर दिया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया
PCB ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए पहले भी कहा था कि BCB के साथ नाइंसाफी हो रही है। उनके मैच शिफ्ट कराए जाने चाहिए। अगर बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटाया गया तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से हट सकता है। ऐसे में मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी सरकार से बात की। अब PCB सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। मुस्तफिजुर को बाहर करने के कारण विवाद हुआ
16 दिसंबर के IPL ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई और 7 हिंदू युवकों की हत्या भी कर दी गई। भारत में संतों और राजनीतिक पार्टियों ने हिंदू युवकों की हत्या का विरोध किया। उन्होंने कहा कि KKR को बांग्लादेशी प्लेयर्स को नहीं खिलाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिर KKR से कहा कि वे मुस्तफिजुर को हटा दे। 4 जनवरी को KKR ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। जिसके बाद BCB ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है। इसलिए उनके वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाए। बांग्लादेश की इस मांग को ICC ने खारिज कर दिया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने की बात कह दी। —————————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत ने छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 28 गेंद रहते हरा दिया। 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे तेज जीत रही। टीम इंडिया ने 209 रन का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Comment