Site icon Newsleak

कराची में 232 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा:PTV ने घरेलू क्रिकेट में 40 रन बचाए, पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद की टीम 37 पर ऑलआउट


पाकिस्तान के कराची में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के दौरान 232 साल पुराना फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पाकिस्तान टीवी (PTV) टीम ने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) के खिलाफ 40 रन का टारगेट डिफेंड कर लिया। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद की टीम SNGPL 37 रन ही बना सकी और टीम ने 2 रन से करीबी मुकाबला गंवा दिया। पाकिस्तान में 28 दिसंबर 2025 से प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे है। 8 टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 12 फरवरी को होगा। साल 1794 का रिकॉर्ड अब टूटा
लाल गेंद से 4 और 5 दिवसीय मैच को फर्स्ट क्लास (FC) क्रिकेट मैच कहा जाता है। FC इतिहास में शनिवार से पहले कोई भी 40 रन डिफेंड नहीं कर पाई थी। 232 साल पहले 1794 में ओल्डफील्ड टीम ने लॉर्ड्स में MCC के खिलाफ 41 रन डिफेंड किए थे। तब MCC की टीम महज 34 रन पर सिमट गई थी। अली उस्मान ने 9 रन देकर 6 विकेट लिए
कराची में पहले बैटिंग करते हुए PTV ने 166 रन बनाए। SNGPL ने अपनी पहली पारी में 238 रन बनाए और 72 रन की बढ़त हासिल कर ली। 2 पारियों के बाद कराची में पिच बिखर गई। PTV अपनी दूसरी पारी में 111 रन ही बना सकी और SNGPL को 40 रन का टारगेट मिला। शान मसूद की कप्तानी वाली SNGPL 37 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मसूद खाता भी नहीं खोल सके। सैफुल्लाह बंगाश ने 14 रन बनाए, बाकी कोई भी प्लेयर 10 रन तक भी नहीं पहुंच सका। PTV से लेफ्ट आर्म स्पिनर अली उस्मान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज आमद बट ने 4 विकेट चटकाए। टूर्नामेंट में ज्यादातर मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे
इस साल की प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी में ज्यादातर मुकाबले लो-स्कोरिंग ही खेले गए। इस जीत के साथ PTV पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। जबकि SNGPL तीसरे नंबर पर आ गई। PTV ने 4 में से तीसरा मैच जीता, जबकि SNGPL को दूसरी जीत मिली। पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच 12 फरवरी को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं। ———————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बांग्लादेश की अब टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप बदलने की मांग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने अब अपना ग्रुप बदलने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से कहा है कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Exit mobile version