Site icon Newsleak

ऑस्ट्रेलियन ओपन- मैडिसन कीज और जाकुब मेंसिक तीसरे राउंड में:कीज ने हमवतन क्रूगर को हराया, मेंसिक की लगातार छठी जीत


डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज और वर्ल्ड नंबर-16 जाकुब मेंसिक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। गुरुवार को जॉन केन एरीना में खेले गए विमेंस सिंगल्स मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज ने अपनी हमवतन ऐशलिन क्रूगर को 6-1, 7-5 से हराया। कीज ने पहला सेट आसानी से जीता, लेकिन दूसरे सेट में वह 2-5 से पीछे चल रही थीं। इसके बावजूद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए लगातार गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। मेंसिक की शानदार लय बरकरार
मेन्स सिंगल्स में जाकुब मेंसिक ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार छठी जीत दर्ज की। उन्होंने फ्रांस के राफेल जोडार को 6-2, 6-4, 6-4 से हराया। हाल ही में ऑकलैंड में खिताब जीतने वाले मेंसिक ने इस मुकाबले में भी आक्रामक खेल दिखाया और पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बांग्लादेश सरकार ने खिलाड़ियों की आपात बैठक बुलाई:आज तय होगा, कि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड में खेलेगा या नहीं, ICC ने नहीं बदला शेड्यूल बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने 22 जनवरी को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की बैठक बुलाई है। इसमें फैसला हो सकता है कि 7 फरवरी से होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम भारत आएगी या नहीं। बैठक ढाका के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में दोपहर 3 बजे होगी।​​​​​​​ पूरी खबर

Source link

Exit mobile version