![]()
इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरा वनडे 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। कोलंबो में शनिवार को पहले बैटिंग करते हुए होम टीम ने 219 रन बनाए। इंग्लिश टीम ने 46.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए
आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने बैटिंग चुनी। कमिल मिशारा 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद पाथुम निसांका 26, धनंजय डी सिल्वा 40, विकेटकीपर कुसल मेंडिस 26, कप्तान चरिथ असलंका 45, जनिथ लियानागे 12, पवन रत्नायके 29 और दुनिथ वेल्लालागे 20 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका 49.3 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन, आदिल रशीद और जो रूट ने 2-2 विकेट लिए। लियम डॉसन, विल जैक्स और रेहान अहमद को 1-1 विकेट मिला। सैम करन और जैकब बेथेल कोई विकेट नहीं ले सके। जो रूट ने फिफ्टी लगाई
220 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने छठे ओवर में नए ओपनर रेहान अहमद का विकेट गंवा दिया। वे 13 रन ही बना सके। बेन डकेट ने फिर जो रूट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली, लेकिन वे 39 रन बनाकर ही आउट हो गए। जैकब बेथेल भी 6 रन ही बना सके। रूट ने फिर फिफ्टी लगाई और कप्तान हैरी ब्रूक के साथ टीम को 178 तक पहुंचा दिया। रूट 75 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक 42 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 189 पर 4 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर जोस बटलर ने फिर 33 रन बनाकर विल जैक्स के साथ टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा और जेफरी वांडरसे ने 2-2 विकेट लिए। असिथा फर्नांडो को 1 विकेट मिला। प्रमोद मदुषन, दुनिथ वेल्लालागे, चरिथ असलंका और पवन रत्नायके कोई विकेट नहीं ले सके। 27 जनवरी को सीरीज डिसाइडर
इंग्लैंड ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। श्रीलंका ने पहला मुकाबला 19 रन से जीता था। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 27 जनवरी को कोलंबो में ही खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होगी।
Source link
इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से दूसरा वनडे हराया:जो रूट की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए; सीरीज 1-1 से बराबर

