Site icon Newsleak

अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप:इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया, अफगानिस्तान से हारा 2016 का चैंपियन वेस्टइंडीज


अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप में रविवार को 3 मुकाबले खेले गए। इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान से ग्रुप स्टेज में हार का सामना करना पड़ गया। न्यूजीलैंड और अमेरिका के बीच तीसरा मुकाबला बेनतीजा रहा। 28 ओवर में जीता इंग्लैंड
हरारे में होम टीम और इंग्लैंड के बीच ग्रुप-सी का मुकाबला खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर 208 रन बनाए। कप्तान सिम्बाराशे मुद्जेन्गेरेरे ने 45, ततेंदा चिमुगोरो ने 30, ध्रुव पटेल ने 36 और कियान ब्लिग्नॉट ने 33 रन बनाए। इंग्लैंड से मैनी लम्सडन ने 3 विकेट लिए। राल्फी अल्बर्ट और फरहान अहमद को 2-2 विकेट मिले। ल्युक हैंड्स और एलेक्स फ्रेंच ने 1-1 विकेट लिया। 209 रन के सामने इंग्लैंड ने पहले पावरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए। बेन डॉकिंस 11 और जोसेफ मूरेस 19 रन बनाकर आउट हो गए। बेन मेयर्स और कप्तान थोमस रीऊ ने फिर सेंचुरी पार्टनरशिप की और 28 ओवर में टीम को जीत दिला दी। रीऊ 86 और मेयर्स 77 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जिम्बाब्वे से शेल्टन माज्वितोरेरा ने दोनों विकेट लिए। अफगानिस्तान की भी दूसरी जीत
विंडहोक में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप-डी का मुकाबला खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 262 रन बनाए। ओस्मान शदत ने 88 और कप्तान महबूब खान ने 86 रन बनाए। खालिद अहमदजई 34 और अजिजुल्लाह मिआखिल 21 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज से जकीम पोलार्ड और विटेल लॉस ने 3-3 विकेट लिए। मजबूत टारगेट के सामने वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 21 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। तानेज फ्रांसिस 9, जाकरी कार्टर 3 और कप्तान जोशुआ डोर्न खाता खोले बगैर आउट हो गए। विकेटकीपर जूल एंड्रयू ने एक एंड संभाला और फिफ्टी लगा दी। उनके सामने फिर भी विकेट गिरते रहे। टीम को 101 रन तक पहुंचाने के बाद एंड्रयू भी आउट हो गए। आखिरी बैटर्स ने फाइट दिखाई, लेकिन वेस्टइंडीज 124 रन पर सिमट गया। अफगानिस्तान से नूरिस्तानी ओमरजई ने 4 विकेट लिए। वहिदुल्लाह जादरान और खातिर स्टानिकजाई को 3-3 विकेट मिले। अफगानिस्तान ने लगातार दूसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड-अमेरिका मुकाबला बेनतीजा
न्यूजीलैंड और अमेरिका के बीच मुकाबला बेनतीजा हो गया। बुलवायो में पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका ने 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। टीम से नीतीश सुदिनी ने शतक लगाया। अदित कप्पा ने 40 और शिव शानी ने 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड से फ्लिन मोरी ने 4 और मैसन क्लार्क ने 3 विकेट लिए। कैलम सैमसन और स्नेहित रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ। न्यूजीलैंड ने एक ओवर के बाद बगैर नुकसान के 12 रन बना लिए थे। तभी बारिश होने लगी और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस कारण मुकाबला बेनतीजा रहा। इस नतीजे से ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर मौजूद है।

Source link

Exit mobile version